पाकिस्तान को झटका, टेरर फंडिंग की वजह से FATF की 'ग्रे लिस्ट' में ही रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 12:01 AM (IST)

नई दिल्लीः आतंकवाद को धन उपलब्ध होने पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची'' में रखने का बुधवार को निर्णय लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एफएटीएफ के मुताबिक वह लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद को धन उपलब्ध होने पर अंकुश लगाने में विफल रहा है। 

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने अपनी तीसरी डिजिटल बैठक में यह फैसला किया। इस घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एफएटीएफ ने अक्टूबर में होने वाली अगली बैठक तक पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची' में रखने का निर्णय लिया है।'' 

अधिकारी ने बताया कि एफएटीएफ को यह लगता है कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को धन उपलब्ध होने पर अंकुश लगाने में विफल रहा, इसलिए यह फैसला लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News