पाकिस्तान ने केबल संचालकों को भारतीय चैनलों का प्रसारण नहीं करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 09:23 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ने लाहौर क्षेत्र के केबल टीवी संचालकों को भारतीय चैनलों और सामग्री का प्रसारण नहीं करने की चेतावनी दी है। कुछ दिन पहले ही भारतीय कलाकारों वाले विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगाई गयी थी।

द न्यूज की खबर के अनुसार पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकार (पेमरा) के अध्यक्ष मुहम्मद सलीम बेग ने मंगलवार को कहा कि अगर केबल ऑपरेटर भारतीय चैनलों का प्रसारण करते रहे तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पेमरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अगर केबल संचालकों ने पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया तो प्राधिकरण किसी लाइसेंसधारक को नहीं छोड़ेगा और ऐसे नेटवर्क संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने अक्टूबर 2018 में देश में टीवी चैनलों पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाई थी। पेमरा की यह कार्रवाई इस महीने की शुरूआत में भारत के जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के फैसले की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की श्रृंखला में ताजा कदम है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News