पाकिस्तान अपने दो पायलटों को शीर्ष सैन्य पुरस्कार से नवाजेगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 12:55 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने घोषणा की है कि फरवरी में भारत के साथ हवाई लड़ाई में वीरता दिखानेवाले वायु सेना के दो अधिकारियों को शीर्ष सैन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पाकिस्तानी एयरफोर्स के विंग कमांडर मुहम्मद नोमान अली को सितार-ए-जुरात और स्क्वाड्रन लीडर हसन महमूद सिद्दिकी को तमगा-ए-शुजात से नवाजा जाएगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसके इन दोनों वायु सैनिकों ने 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लड़ाकू विमान सहित दो भारतीय लड़ाकू विमानों को गिरा दिया था। पाक सेना का यह भी दावा है कि इन दोनों भारतीय लड़ाकू विमानों में से एक का मलबा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर और दूसरे का मलबा भारत की ओर गिरा था।

PunjabKesari

हालांकि भारत सरकार ने स्पष्ट किया था कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि राजधानी में पाकिस्तान दिवस पर परेड के बाद अगले साल 23 मार्च को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें दोनों सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News