पाक के सर्वोच्च न्यायालय में मिलेगी 2 ट्रांसजेंडरों को नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 02:11 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार ने कहा कि 2 ट्रांसजेंडरों को सर्वोच्च न्यायालय में नौकरी दी जाएगी। पाकिस्तान के  मुख्य न्यायाधीश की यह टिप्पणी ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के संदर्भ में मंगलवार को एक मामले पर सुनवाई को लेकर आई है।  मुख्य न्यायाधीश सुनवाई कर रही तीन न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं।

जियो न्यूज ने उनके हवाले से कहा, "हमारे समाज में ट्रांसजेंडरों का उपहास किया जाता है। उन्हें उनका अधिकार देना हमारी शीर्ष प्राथमिकता ।" निसार ने कहा कि अदालत ट्रांसजेंडरों के मूल अधिकारों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान एनजीओ व खैबर पख्तूनख्वा की सरकार को नोटिस जारी करेगी।  न्यायाधीश ने कहा, "अदालत उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहती है। वह उनके मुद्दों को सुलझाना चाहती है."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News