पाकिस्तान के राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने काबुल के लिए उड़ान स्थगित की

Friday, Oct 15, 2021 - 06:19 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने गुरुवार को सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के लिए अपने उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान ने बताया कि सुरक्षा कारणों से एयरलाइन्स के संचालन को रोका जा रहा है और इसे अगली सूचना तक निलंबित रखा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मानवीय आधार पर पीआईए चाटर्डर् उड़ानें काबुल में और काबुल के बाहर संचालित की जा रही थीं। जब अन्य एयरलाइंस ने अफगानिस्तान को युद्ध क्षेत्र मानकर अपनी उड़ानें नहीं संचालित कर रही थीं, उस समय पीआईए ने अपना संचालन जारी रखा था।

पाकिस्तानी विमान ने अब तक तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को अफगानिस्तान से निकाला है। अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों में संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अधिकारी और पत्रकार भी शामिल है। 

Pardeep

Advertising