PAK सरकार ने कश्मीरियों को ‘नैतिक, राजनयिक समर्थन’ का फिर अलापा बेसुरा राग

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 10:36 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए कश्मीरियों को ‘नैतिक और राजनयिक समर्थन’ का आश्वासन दिया है।


कश्मीरियों को ‘नैतिक और राजनयिक समर्थन’ का आश्वासन 
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में ‘कश्मीर निवासियों की आत्मनिर्णय की लड़ाई’ को देश के ‘नैतिक एवं राजनयिक समर्थन’ का आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान पाक पीएम ने भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा बनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा शुरू की गई ‘प्रगति एवं लोकतंत्र’ की यात्रा को जारी रखने का वादा किया।अब्बास ने 32 बिंदुओं वाला एक एजेंडा पेश किया जिसे कैबिनेट ने पूर्ण रूप से मंजूरी दे दी। 


इन मुद्दों पर जोरशोर से काम करेगी पाक सरकार 
प्रधानमंत्री ने दोहराया कि 50 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे, बिजली की कटौती से बचने के लिए ऊर्जा ढांचागत विकास, आर्थिक पुनरुद्धार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत सभी परियोजनाओं पर जोरशोर से काम किया जाएगा। अब्बासी ने आगामी 10 महीनों में 10 साल की विकास योजनाएं पूरा करने का
भी संकल्प लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News