PAK पीएम अब्बासी के मंत्रिमंडल ने ली शपथ

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 05:35 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनियुक्त पीएम शाहिद खाकन अब्बासी के मंत्रिमंडल ने आज शपथ ली। 


मीडिया खबर मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने यहां राष्ट्रपति भवन में मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को शपथ दिलाई। नए मंत्रिमंड़ल में बड़ी संख्या में पुराने चेहरों और कुछ नए नेताओं को मंत्री और राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। मीडिया खबर अनुसार, नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के वर्ष 2013 में सत्ता में आने के बाद से ख्वाजा आसिफ को देश का पहला पूर्ण कालिक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इससे पहले उनके पास रक्षा मंत्रालय और जल एवं ऊर्जा मंत्रालय था।


एहसान इकबाल को गृह मंत्री और पूर्व व्यापार मंत्री खुर्रम दस्तिगीर खान को रक्षा प्रभार सौंपा गया है।रिपोर्ट के अनुसार पूर्व गृह मंत्री निसार अली खान को नए मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है क्योंकि पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इंकार कर दिया था। हालांकि मंत्रिमंडल के आकार को ले कर कुछ संशय है क्योंकि सरकारी मीडिया के अनुसार इसमें 28 मंत्रियों और 18 राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है। वहीं जियो टीवी के अनुसार 28 मंत्रियों और 19 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है। शपथ लेने वाले नए चेहरे हैं दानियाल अजीज, तलाल चौधरी, अरशद लेगारी और जुनैद अनवर चौधरी। बता दें कि प्रधानमंत्री अब्बासी ने दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुर्ररी स्थित आवास पर मुलाकात की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News