PAK की भारत को गीदड़ भभकी, कहा- हमारी चुप्पी को कमजोरी ना समझें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 06:16 PM (IST)

रावलपिंडी: सेना प्रमुख के रूप में अपने अंतिम भाषण में जनरल राहील शरीफ ने आज भारत को कश्मीर में आक्रामक रूख अपनाने के विरूद्ध चेतावनी दी और कहा कि पाकिस्तान की ‘धैर्य की नीति’ को कमजोरी समझने की भूल करना ‘खतरनाक’ साबित होगा।  राहील (60) ने रावलपिंडी में जनरल हेडक्वाटर्स के समीप आर्मी हॉकी स्टेडियम में एक समारोह में सैनिकों के लिहाज से दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना की कमान 57 वर्षीय जनरल कमर जावेद बाजवा को सौंपी।

धैर्य को कमजोरी समझना खतरनाक
उन्होंने कहा कि हाल के महीनोंं में कश्मीर में ‘भारत के बढ़ते आतंकवाद एवं आमक रवैये’ ने इस क्षेत्र को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत को मालूम होना चाहिए कि धैर्य की हमारी नीति को कमजोरी समझने की भूल करना खतरनाक होगा।’ राहील ने कहा, ‘यह हकीकत है कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति एवं तरक्की कश्मीर मुद्दे के हल के बगैर असंभव है। उसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विशेष ध्यान की आवश्यकता है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News