बदतर हुई पाक की अर्थव्यवस्था, वित्त मंत्री ने माना- दिवालिया होने की कगार पर देश

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 12:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भीषण महंगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान अब दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद अमर ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि पाकिस्तान का मूल्य रिण  इतनी खतरनाक ऊंचाई पर पहुंच चुका है कि देश दिवालिया होने के कगार के निकट आ गया है। 

कर्ज के बोझ में दबा पाक 
सोशल मीडिया के साथ देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में सवाल जवाब के विशेष सत्र में उमर ने कहा कि आप इतने भारी रिण के बोझ के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जा रहे हैं। हमें भारी अंतर को पाटना है। उन्होंने कहा कि अगर पीएमएलएन समय के नंबर को देखें तो मंहगाई दहाई अंक में थी, हम शुक्रगुजार हैं कि अभी यह उस स्तर को नहीं छू पाई है।

लोगों पर डला असर 
जियो न्यूज के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व की भांति मंहगाई अभी दहाई अंक नहीं छू पाई है। उन्होंने कहा कि पहले देखें तो मंहगाई ने समाज के हर तबके को समान रूप से प्रभावित किया। यह सही है कि मंहगाई ने गरीबों पर अधिक असर डाला, हमारे शासन में यह स्थिति भिन्न है, उच्च आय वर्ग की तुलना में गरीब पर महंगाई का अपेक्षाकृत कम प्रभाव हुआ है। 

रोजगार की दर हुई धीमी
उमर ने माना अर्थव्यवस्था में मंदी है जिसके परिणामस्वरूप रोजगार की दर धीमी है। उन्होंने कहा कि आप कह रहे हैं मेरी सारी नीतियां इशाक डार की तरह ही हैं, इशाक डार का कहना है कि मैंनें अर्थव्यवस्था को चौपट कर डाला। उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार निर्यात नहीं बढ़ा। डालर मजबूत हुआ पहले की आर्थिक नीतियों की वजह से और इस कारण एक देश के नाते हमें इतना अधिक नुकसान हुआ। यह मांग और आपूर्ति का मूल्य है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News