भारत के मैप बिल पर भड़का पाक ,UN में लगाई गुहार

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 03:02 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र:भारत के प्रस्तावित मैप बिल के विरोध में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में गुहार लगाई है । दरअसल बिल में जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताए जाने को लेकर पाकिस्तान ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन बताया है। बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने मसौदा बिल में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। 

संरा में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को एक पत्र में भारत के जिओस्पेशियल इंफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल 2016 का उल्लेख करते हुए गंभीर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर के विवादास्पद क्षेत्र को अपने नक्शे में दिखा रहा है जो तथ्यात्मक रूप से गलत है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र ने अभी तक भारत की इस कार्रवाई पर नोटिस नहीं लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News