पाकिस्तानः इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल की आपात बैठक की

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 10:58 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार रात अपने मंत्रिमंडल की आपात बैठक की। हालांकि स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक उनकी सरकार के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने की आशंका है। 

खान ने यहां प्रधानमंत्री आवास पर रात नौ बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। जियो न्यूज ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा कि बैठक में अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। बैठक अभी जारी है, जिसमें शीर्ष मंत्री शामिल हैं। खान द्वारा बैठक करना आश्चर्यचकित करने वाला है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव से उनके बचने की बहुत कम संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News