अचानक मालामाल हुआ पाकिस्तान, मिला 600 अरब रुपए का सोने का भंडार

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 05:12 PM (IST)

Islamabad: सोना एक ऐसी कीमती धातु है जिसका संबंध मानव सभ्यता के इतिहास से जुड़ा हुआ है। पुराने समय में राजा-महाराजा अपने खजाने में सोना जमा करते थे, और आज भी अधिकांश सरकारें अपने भंडार में अधिक से अधिक सोना रखना चाहती हैं। जिस देश के पास जितना अधिक सोना होता है, उसे उतना ही ताकतवर माना जाता है। भारत के पास करीब 876 टन सोने का भंडार है। अब पाकिस्तान को भी ऐसा खजाना हाथ लगा है जिसने वहां उत्साह की लहर पैदा कर दी है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सिंध नदी में सोने के बड़े भंडार की खोज की है।  

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने सिंध नदी में करीब 32.6 मीट्रिक टन सोने का बड़ा भंडार खोजा है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग **600 अरब पाकिस्तानी रुपए  बताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस भंडार से पाकिस्तान अपनी गरीबी और आर्थिक संकट को काफी हद तक दूर कर सकता है। पाकिस्तान के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (GSP) ने इस खोज की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोने के कण पहाड़ों से सिंध नदी के पानी के साथ बहकर यहां जमा हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।  

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंध नदी में खासतौर पर पंजाब प्रांत के अटक जिले के पास बड़े सोने के भंडार मिलने की संभावना जताई जा रही है। सर्दियों में जब नदी का जलस्तर घटता है, तो स्थानीय लोग नदी से सोने के कण इकट्ठा करते हैं।  पंजाब प्रांत के खनन मंत्री ने हाल ही में भूवैज्ञानिक अध्ययन के बाद इस सोने के भंडार का ऐलान किया। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस भंडार का सही तरीके से और जिम्मेदारी के साथ उपयोग किया गया, तो यह पाकिस्तान के आर्थिक संकट को काफी हद तक दूर कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सोना 32 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। अगर सरकार इस खजाने का सही तरीके से दोहन करती है, तो इससे पाकिस्तान को बड़ा राजस्व प्राप्त हो सकता है और यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News