सलमान खुर्शीद की दो टूक- "सीजफायर पर बकवास बंद होनी चाहिए, पहले पाकिस्तान ने फोन किया था"

punjabkesari.in Saturday, May 31, 2025 - 05:27 PM (IST)

International Desk: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम को लेकर फैल रही भ्रांतियों पर शुक्रवार को कड़ा जवाब दिया। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए खुर्शीद ने स्पष्ट कहा कि सीजफायर की पहल भारत ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान ने की थी।उन्होंने इसे लेकर हो रही दूसरी चर्चाओं को "पूरी तरह बकवास"  करार दिया और बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को कॉल कर संघर्षविराम की मांग की जब तक पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया जा चुका था।


ऑपरेशन सिंदूर और कांग्रेस की स्थिति
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई से  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK)  में लश्कर-ए-तैयबा,  जैश-ए-मोहम्मद और  हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों पर हमले कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के अंदर ही सीजफायर  को लेकर सवाल उठते रहे हैं।  राहुल गांधी  ने कई मौकों पर दावा किया है कि भारत ने अमेरिका के दबाव में आकर सीजफायर किया, लेकिन खुर्शीद ने इस बयान को साफ तौर पर खारिज कर दिया। 

 

सलमान खुर्शीद ने  कहा, "किसी का यह कहना कि हमने पहले फोन किया, यह पूरी तरह बकवास है। जब कॉल आया, तब तक पाकिस्तान को भारी नुकसान हो चुका था। हमने हमला रोकने का निर्णय लिया, लेकिन बॉर्डर पर गोलीबारी तीन-चार घंटे तक चलती रही।" खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान के पास न तो असैन्य सरकार का नियंत्रण है न ही सैन्य एकता । फौज के भीतर ही कई गुट आपस में ताकत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
 

हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, किसी पार्टी का नहीं 
सलमान खुर्शीद ने यह भी स्पष्ट किया कि वे और उनके साथी सांसद, चाहे किसी भी दल से हों, इस कूटनीतिक यात्रा में भारत के विचार का समर्थन कर रहे हैं, न कि किसी राजनीतिक पार्टी का ।  "हम सत्ता पक्ष या विपक्ष से हैं, लेकिन यहां भारत की एकजुट आवाज बनकर आए हैं। हमारी एकमात्र और स्थायी मांग है -आतंकवाद छोड़ो पाकिस्तान । 


 भारत की वैश्विक कूटनीतिक मुहिम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने  अब तक की सबसे बड़ी कूटनीतिक मुहिम  शुरू की है। एक सात-सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल  विश्व के 30 से अधिक देशों का दौरा कर रहा है।इनमें  यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, यूएई, रूस, अमेरिका, कांगो, स्पेन, ब्राजील, ग्रीस, दक्षिण अफ्रीका आदि देश शामिल हैं। सलमान खुर्शीद के इस बयान ने सीजफायर पर चल रही राजनीतिक बहस को नया मोड़ दे दिया है। साथ ही भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ जारी सख्त रुख और वैश्विक स्तर पर सक्रिय राजनयिक रणनीति को भी मजबूती दी है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja