पाक में 3 साल के हिंदू बच्चे के अपहरण को लेकर प्रदर्शन तेज, हिंदू पंचायतों का सरकार को अल्टीमेटम
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 12:04 PM (IST)
पेशावरः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 3 साल के बच्चे के अपहरण के बाद हिंदू पंचायतों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। तीन दिन पहले शुरू हुआ विरोध अब पड़ोसी जिलों में बड़े प्रदर्शन का रूप ले रहा है। कंधकोट-कशमोर जिले की हिंदू पंचायत ने बच्चे के अपहरण को लेकर रविवार को जैकबाबाद और घोटकी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू पंचायतों ने सिंध की प्रांतीय सरकार और उच्च पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि डकैतों के चंगुल से बच्चे को जल्द रिहा कराया जाए।
बता दें कि, आठ दिन पूर्व सम्राट कुमार नाम का एक लड़का कंधकोट-कश्मोर जिले के मिर्जापुर इलाके से लापता हो गया था। डान के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार डकैतों ने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया और उसे इलाके के नदी क्षेत्र में ले गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस जब बच्चे का पता लगाने में विफल रही तो परिवार के लोगों के साथ हिंदू समुदाय के कई लोगों ने लगातार पांच दिनों तक इलाके में प्रदर्शन किया।