पाकिस्तान में उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत व कई घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 06:05 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान(Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को इंजन के काम नहीं करने के कारण एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (helicopter crash) हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना अफगानिस्तान (Afghaistan) की सीमा के करीब उत्तर वजीरीस्तान जिले में हुई। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। एक तेल कंपनी का विशेष हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए। हेलीकॉप्टर मरी पेट्रोलियम कंपनी का था। आठ घायलों में से तीन रूसी पायलट शामिल हैं जिन्हें ‘कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल' (CMH) में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर फैसल करीम खुंदी ने घटना पर दुख जताते हुए संबंधित प्राधिकारियों से हेलीकॉप्टर हादसे पर रिपोर्ट मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News