पाकिस्तान ने ईस्टर के विस्फोट के बाद 5000 लोगों को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 06:38 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अधिकारियों ने अपने पूर्वी शहर लाहौर में ईस्टर के दिन की विस्फोट की घटना के बाद, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गयी थी, पिछले दो दिनों में 5000 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज पंजाब प्रान्त के मंत्री ने दी।  

 
पंजाब प्रान्त के राज्य मंत्री रादाग सना उल्ला ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पूछताछ के बाद इनमें से 216 संदिग्धों को छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस तथा आतंकवाद विरोधी तथा गुप्तर एजेन्सी के एजेन्टों ने गिरफ्तारी के लिये छापे मारे। उन्होंने कहा कि भविष्य में सेना तथा अर्ध सैनिक बल का उपयोग आतंकवाद विरोधी अभियान के लिये किया जायेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News