पी.एम मोदी के एेसे रवैये से भड़का PAK, लगाया निंदा अभियान चलाने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 04:50 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया कि वह आतंकवाद का निर्यात कर रहा है। पाकिस्तान ने कहा कि ये बयान कश्मीर से ध्यान हटाने के लिए भलीभांति सोचे-समझे निंदा अभियान का हिस्सा हैं।  


पाक के खिलाफ निंदा अभियान चला रहा है भारत
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एक जनसभा में पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश की।विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय नेतृत्व भड़काउ बयान देकर और बेबुनियाद आरोप लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ भलीभांति सोचा-समझा निंदा अभियान चला रहा है।सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर इस तरह से बर्ताव का गैरजिम्मेदाराना प्रदर्शन खेदजनक है।’’ 


कश्मीर से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है भारत
बयान में आरोप लगाया गया,‘‘यह जाहिर है कि भारत हताशा में दुनिया का ध्यान कश्मीर में बेगुनाह और असहाय बच्चों, महिलाओं समेत कश्मीरियों के खिलाफ अपने बलों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से हटाने की कोशिश कर रहा है।’’ कश्मीर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के संदर्भ में विदेश कार्यालय ने कहा कि ‘‘कश्मीरी युवा नेता बुरहान वानी की इस साल जुलाई में न्याय से इतर हत्या के बाद से कश्मीर में अत्याचार बढ़े हैं ।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले रविवार को हुए उरी आतंकी हमले के बाद कल पहली बार किसी सार्वजनिक भाषण में पाकिस्तान पर तीखा हमला किया था जिसके बाद आज पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है।मोदी ने कहा था कि 18 जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी और पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News