पाकिस्तान चुनाव आयोग ने डार की सीनेट सदस्यता निलंबित की

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 05:23 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व वित्त मंत्री और पी.एम.एल.-एन के शीर्ष नेता इसहाक डार की सीनेट सदस्यता निलंबित कर दी। भ्रष्टाचार के मामले में लगातार तलब किए जाने के बाद भी अदालत के समक्ष पेश नहीं होने के कारण आयोग ने यह कदम उठाया है। 

डार के अदालत के समक्ष पेश नहीं होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई को निर्वाचन आयोग को उनकी सीनेट की सदस्यता संबंधी अधिसूचना निलंबित करने का आदेश दिया था। अदालत के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार रात निलंबन अधिसूचना जारी की। 

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद के लिए अयोग्य ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के 28 जुलाई, 2017 के फैसले के बाद पिछले साल सितम्बर में डार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। आदेश में शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मुकद्दमा चलाने को कहा गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News