26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की बढ़ी मुश्किलें, 5 गवाहों ने दी गवाही

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:39 AM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान की एक आतंकवादी निरोधक अदालत में पांच गवाहों ने मुम्बई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके करीबी जफर इकबाल के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण में उनकी संलिप्तता के बारे में बृहस्पतिवार को गवाही दी। लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने सईद और उसके करीबियों - हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और इकबाल को 11 दिसंबर को आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था।


अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद कहा, ‘‘ पांच गवाहों ने सईद और इकबाल की आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ गवाही दी।’’ उन्होंने बताया कि सईद और इकबाल की कानूनी टीम ने गवाहों से जिरह की। आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने यह सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी तथा अभियोजन पक्ष को और गवाह पेश करने का निर्देश दिया। वर्ष 2012 में मुम्बई हमले में 166 लोगों की जान चली गयी थी। अमेरिका ने सईद को अभ्यारोपित करने का स्वागत किया और पाकिस्तान से पूरा मुकदमा सुनिश्चित करने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News