PAK की नई चाल, जासूसी कांड में बेनकाब हाेने के बाद वापस बुलाएगा 4 अफसर!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के चार अधिकारियों को वापस बुलाने पर विचार कर रही है। भारत सरकार द्वारा पाक हाई कमीशन के एक अधिकारी महमूद अख्तर को अवांछित कार्यों में लिप्त पाए जाने और देश निकाला दिए जाने के बाद पाक इस संबंध में विचार कर रहा है। 

जल्द फैसला लेगी पाक सरकार
इस बाबत जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें कमर्शियल काउंसलर सैयद फारुख हबीब, फर्स्ट सेक्रैट्री खादिम हुसैन, मुद्दसिर चीमा और शाहिद इकबाल का नाम शामिल है। पाक केे एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्राें के हवाले से खबर दी है कि सरकार इस बाबत जल्द ही कोई फैसला ले लेगी। अखबार ने अख्तर के हवाले से लिखा है कि उसको पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उससे जबरन एक लिखित बयान पढ़ने का दबाव डाला गया। 

पाक ने लगाया भारत पर अाराेप
वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत पर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा करने का आराेेप लगाते हुए अपने अधिकारियों का बचाव किया है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ने अख्तर को देश निकाला देकर डिप्लोमेटिक नॉर्म्स को तोड़ा है। इससे न सिर्फ भारत में मौजूद अन्य अधिकारियों में तनाव है बल्कि वहां उन्हें जान का भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News