पाकिस्तान में जमीन से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 11:20 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी नौसेना ने गुरुवार को जमीन से समुद्र में मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल टेस्ट किया। यह मिसाइल आधुनिक तकनीक और वैमानिकी से लैस है, जिससे लंबी दूरी पर सटीकता के साथ समुद्र में निशाना साधा जा सकता है।


मिसाइल परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के उपप्रमुख एडमिरल हाशम बिन सिद्दकी भी मौजूद थे। नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्लाह ने अपने संदेश में कहा कि इस हथियार प्रणाली से पाकिस्तानी नौसेना की परिचालन क्षमता को नया आयाम मिला है। नौसेना को लंबी दूरी की जहाज रोधी मिसाइलें दागने की क्षमता मिली है।


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 24 जनवरी को 2200 किमी रेंज की जमीन से जमीन पर छोड़ी जानेवाली मिसाइल अबाबील का परीक्षण किया था। अबाबील से कुछ समय पहले पाकिस्तानी पनडुब्बी ने बाबर 3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। बाबर एडवांस एयरोडायनमिक्स और एवोनिक्स से लैस है जो धरती और समुद्र में 700 किमी तक वार कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News