पाकिस्तान का दावा, ‘गुप्त परमाणु शहर’ बना रहा है भारत

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 11:03 AM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ‘गुप्त परमाणु शहर’ का निर्माण कर रहा है और उसने परमाणु हथियारों का जखीरा एकत्र कर लिया है जो क्षेत्र के सामरिक संतुलन को कमजोर करने का खतरा पैदा करता है।  


भारतीय रक्षा निर्माण’ को लेकर पाक ने चिंता जताई
विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ‘भारतीय रक्षा निर्माण’ को लेकर चिंता जताई।उन्होंने कहा,‘‘भारत गुप्त परमाणु शहर का निर्माण कर रहा है।उसने परमाणु हथियारों का जखीरा एकत्र कर लिया है जो क्षेत्र में सामरिक संतुलन को कमजोर करने का खतरा पैदा करता है।’’जकारिया ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अंतर-महाद्वीपीय मिसाइलों को लेकर परीक्षण करता रहा है जो ‘क्षेत्र में सामरिक संतुलन को बिगाड़ेंगी।’उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक खतरनाक हथियार रखने के लिए चल रहे ‘भारतीय अभियान’ पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए और उसके पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों के ‘तेजी से विस्तार’ पर अंकुश लगाना चाहिए।  


भारत अपना रहा शत्रुतापूर्ण रवैया 
पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयासों में भारत के ‘बेनकाब’ होने का दावा करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान की आेर से शांति के लिए उठाए कदमों की तरह कदम उठाने चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया,‘‘बातचीत के जरिए मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की बजाय,भारत ने शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाया है।’’ जकारिया ने आरोप लगाया कि भारत नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का बार-बार उल्लंघन कर रहा है और पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया करा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News