चीन दौरे पर पाक PM शरीफ, EPEC आर्थिक गलियारे का दूसरा चरण होगा शुरू, बलूच विद्रोहियों का सता रहा खौफ
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 07:58 PM (IST)

Islamabad: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की इस महीने के अंत में निर्धारित चीन यात्रा के दौरान चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत होगी। योजना मंत्री अहसान इकबाल ने मंगलवार को सीपीईसी के दूसरे चरण की संयुक्त सहयोग समिति (JCC) के आगामी सत्र और प्रधानमंत्री की निर्धारित बीजिंग यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा की। हालांकि, इस महत्वाकांक्षी योजना पर बलूच विद्रोहियों ने बड़ा ब्रेक लगा दिया है।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे समूहों ने ग्वादर बंदरगाह और अन्य परियोजनाओं के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं। 2024 में बीएलए हमलों में 225 लोगों की मौत हुई।मार्च 2025 में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी।इन घटनाओं से चीनी निवेशकों और पाकिस्तानी सेना में गहरी चिंता है। ‘डॉन' अखबार ने मंत्री इकबाल के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की आगामी चीन यात्रा के दौरान सीपीईसी के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा स्पष्ट प्राथमिकताएं निर्धारित करने और ठोस व अपेक्षित परिणामों पर सहमत होने की उम्मीद है।''
जेसीसी की बैठक अक्टूबर में होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ इस महीने के अंत में 31 अगस्त से एक सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बीजिंग की यात्रा करेंगे। इस शिखर सम्मेलन से इतर, शरीफ के चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलने की उम्मीद है।