अपने 5 इंजीनियरों की मौत बाद चीन ने पाकिस्तान में बिजली परियोजना की निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 01:12 PM (IST)

बीजिंगः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने 5 इंजीनियरों की मौत बाद  चीन की कंपनी ने सख्त एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में बिजली परियोजना  निलंबित कर दी है। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले में मारे गए छह लोगों में पांच चीनी नागरिक भी शामिल थे। चीनी इंजीनियरों को ले जा रहे एक काफिले को एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया, जिसने विस्फोटकों से भरे वाहन से टक्कर मार दी। एक हफ्ते से भी कम समय में पाकिस्तान में चीनी हितों पर यह तीसरा बड़ा हमला है।

 

चीनी इंजीनियरों का काफिला मंगलवार को इस्लामाबाद से दासू के लिए जा रहा था, तभी शांगला बेशम शहर के बाद इस पर आत्मघाती हमला हुआ था। हमले में इंजीनियरों को ले जा रहे पाकिस्तानी ड्राइवर की भी मौत हुई है। पाकिस्तान में मौजूद चीन के दूतावास ने एक बयान में कहा, "26 मार्च को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे दासू हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट में काम कर रहे स्टॉफ को ले जा रही चीनी कंपनी की बस खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमले का शिकार हो गई। हादसे में 5 चानी नागरिक और एक पाकिस्तानी हमले में मारे गए हैं।" पाकिस्तान में मौजूद चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट ने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे पाकिस्तानी पक्ष के साथ मिलकर स्थिति को संभालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News