पाकिस्तानः कराची में चुनाव आयोग के दफ्तर के पास ब्लास्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 08:44 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में शुक्रवार देर शाम कराची में पाकिस्तान चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर बम धमाका हुआ। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ARY News के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने इस धमाके में किसी के भी घायल नहीं होने का दावा किया है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को संसदीय आम चुनाव का मतदान होने जा रहा है। इसके चलते सभी जगह सख्त सुरक्षा व्यवस्थाका दावा किया जा रहा है, लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग के ही दफ्तर के बाहर हुए बम धमाके ने सुरक्षा से जुड़े दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कराची के साउथ जोन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) साजिद सदजोई के मुताबिक, धमाके में किसी की मौत या किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। विस्फोटक को एक शॉपिंग बैग में रखकर चुनाव आयोग के ऑफिस की बाहरी दीवार के पास छोड़ा गया था।
चुनाव आयोग का ऑफिस कराची के रेड जोन एरिया में मौजूद है. ऐसे में इस धमाके को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। एसएसपी साजिद ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है। बम डिस्पॉजल दस्ते को मौके पर बुलाया गया है ताकि बम के नेचर और उसकी क्षमता का पता लगाया जा सके।