पाक की एक और नापाक हरकत, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर LOC तक तैनात किए बैट दस्ते

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:08 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। अब एक नया पैंतरा अजमाते हुए  बौखलाए पाकिस्तान ने आईबी से लेकर एलओसी तक बैट दस्ते की तैनाती कर दी है। बताया जा रहा है कि 60-70 दस्ते इन दोनों स्थानों पर हमले की फिराक में हैं। आईबी पर रामगढ़़ सेक्टर में मंगलवार की रात हुए हमले में भी बैट के शामिल होने का शक है। हालांकि, इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीएसएफ के एडीजी केएन चौबे ने न तो इसे स्वीकार किया है और न ही इसकी संभावना से इनकार किया है। 

सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ में नाकाम रहने तथा बीएसएफ के जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान से बौखलाए पाकिस्तान ने बैट हमले की साजिश की है। मंगलवार की रात हुई घटना में भी फेंस के काफी करीब से बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बैट के  सदस्य काफी करीब तक आ गए थे और उन्होंने बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया। अमूमन सीजफायर उल्लंघन के दौरान बिल्कुल फेंस के करीब से जवानों को निशाना बनाए जाने की बात सामने नहीं आई है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि जवानों को निशाना बनाने में बैट का हाथ होगा।
PunjabKesari
क्या होते है बैट दस्ते
बैट में पाकिस्तानी सेना के साथ ही आतंकी व कसाई शामिल होते हैं। सभी काफी प्रशिक्षित तथा खूंखार होते हैं। वे किसी भी स्थिति में ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की मंशा से ही हमला करते हैं। उन्हें हमले के दौरान शवों को क्षत विक्षत करने में किसी भी प्रकार की तनिक भी झिझक नहीं होती है। कुछ मौकों पर जवानों के सिर भी काटे गए हैं। कश्मीर घाटी में घुसपैठ के लिए एलओसी पार बने लांचिंग पैड पर 200 से 250 प्रशिक्षित आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। इनपुट हैं कि 28 जून से शुरू हो रहे अमरनाथ यात्रा के दौरान भारी तबाही की साजिश के तहत आतंकियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पार भेजने की फिराक में आतंकी संगठन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News