वित्तीय संकट के बीच पाकिस्तान ने महंगे, गैर-जरूरी सामान के आयात पर लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 06:25 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को गैर-जरूरी और महंगी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने घटते विदेशी भंडार के बीच यह कदम उठाया है। 

मीडिया रिपोर्ट में ‘जियो न्यूज' के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गैर-जरूरी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका इस्तेमाल आम आदमी नहीं करता है। इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। डॉलर की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण के लिए इस फैसले अहम बताया जा रहा है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और खुले बाजार में यह आज 200 रुपये से अधिक पर पहुंच गया है, जो वित्तीय बाजारों में व्यापारियों के बीच विश्वास की कमी का संकेत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News