पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट हैक, तिरंगे के साथ लिखा जन-गण-मन

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 06:38 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान न चाहते हुए भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी हैं। कुछ अज्ञात हैकरों ने पाकिस्तानी सरकार की एक वेबसाइट को हैक करके उसपर भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ ही भारतीय राष्ट्र गान भी पोस्ट कर दिया है। ये मामला गुरूवार को सामने आया है। 

 


सोशल मीडिया कंसल्टेंट हर्ष मेहता ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानी सरकार की वेबसाइट www.pakistan.gov.pk हैक हो गई है। वहीं पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर 15 अगस्त के बधाई संदेश का स्क्रीनशॉट लेकर इसे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ये वेबसाइट आज दोपहर 02.45 पर हैक हो गई थी. जिसके कुछ देर बाद इसे सही कर लिया गया था।  ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सरकार वेबसाइट हैक हुई है।  दो महीने पहले पाकिस्तान की 30 सरकारी वेबसाइट्स हैक हुई थी। इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News