दाने-दाने को तरसा पाकिस्तान ! आटे के लिए मची भगदड़ में 2 लोगों की मौत व 8 घायल (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:35 AM (IST)

पेशावर: आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान में लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। पाकिस्तान में एक तरफ आम जनता भूख से मर रही है तो दूसरी तरफ अधिकारी गेहूं बेचने में मस्त हैं। आटा देश के लए एक बड़ा संकट बन कर उभरा है । यही नहीं आटे के लिए जद्दोजहद करने वाले लोग जान तक गंवा रहे हैं। बताया जा रहा है पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुफ्त में आटा बांटा जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ जुटने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई व 8 लोग घायल हो गए।
Another truck carrying ‘atta’ / flour is looted in Peshawar, Pakistan.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 27, 2023
But according to propagandists and haters- India ranks 126th on the World Happines Index, while Pakistan is at 108 in the same rankings. pic.twitter.com/VytwvOmIp3
पाकिस्तानी पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस ने एक वीडियो ट्वीट कर खराब हालातों का बारे में बताया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'खैबर पख्तूनख्वा का बन्नू इलाका सबसे रूढ़िवादी क्षेत्रों में से एक है। लेकिन गरीबी की मार ऐसी है कि यहां कि महिलाएं सड़क पर निकलने को मजबूर हो गई हैं।' इसके साथ उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें महिलाओं को सड़क पर बैठे देखा जा सकता है। उन्होंने सड़क को जाम कर रखा है।
Another truck carrying ‘atta’ / flour is looted in Peshawar, Pakistan.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 27, 2023
But according to propagandists and haters- India ranks 126th on the World Happines Index, while Pakistan is at 108 in the same rankings. pic.twitter.com/VytwvOmIp3
पाकिस्तान के सिंध में शनिवार को 67 अधिकारियों को 40 हजार टन गेहूं चुराने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह वही गेहूं था जो रूस से पाकिस्तान की भूखी जनता का पेट भरने के लिए आया था। 10 जिलों में मौजूद सरकारी गोदामों से यह गेहूं चोरी किया गया है। आटा इस समय पाकिस्तानी मुद्रा में 150 रुपए से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है।