पीओके में विधानसभा चुनाव के दौरान सैनिक तैनात करेगी पाकिस्तानी सेना

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:31 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विधानसभा के लिए आगामी चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय अधिकारियों के अनुरोध पर वहां सैनिक तैनात करेगी। इस क्षेत्र के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने 25 जुलाई को पीओके विधानसभा के लिए चुनाव कराने की घोषणा की है, जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव दो महीने के लिए स्थगित करने की अपील की गई थी। 

गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में विधानसभा चुनाव कराया था। भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के फैसले के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी और कहा था कि सैन्य कब्जे वाले क्षेत्र की स्थिति को बदलने के लिए किसी भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि गिलगित और बाल्टिस्तान के क्षेत्रों सहित केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का संपूर्ण क्षेत्र उसका (भारत का) अभिन्न अंग है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News