शरीफ परिवार पर भ्रष्टाचार के नए मामले दर्ज करेगी पाक सरकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 06:17 PM (IST)

 

लाहौरः पाकिस्तान की सरकार धन शोधन के सबूत मिलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के नए मामले दर्ज करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने यहां बुधवार को संसदीय बैठक के दौरान शरीफ परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज करने को मंजूरी दे दी है।

दुनिया न्यूका़ टीवी ने खबर दी है कि संघीय और प्रांतीय विभागों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाका (पीएमएल-ए) पार्टी के नेतृत्व द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का डेटा इकट्ठा किया है। नवाज शरीफ पीएमएल-एन के सुप्रीमो हैं जबकि उनके भाई शहबाज शरीफ पार्टी के अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पनामा पेपरों सामने आने के बाद सर्वोच्च अदालत के आदेश पर शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए थे।

नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाका और दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर को एवनफील्ड संपत्ति मामले में पिछले साल सितंबर में जमानत दे दी गई थी। नवाज शरीफ को पिछले साल दिसंबर में फ्लैगशिप इंवेस्टमेंट मामले में बरी कर दिया गया था। शहबाज पर पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपनी सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News