पाक सरकार प्राचीन हिन्दू मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:35 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान सरकार अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्थित प्राचीन हिन्दू गुफा मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून में गुरुवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, श्री हिंगलाल माता मंदिर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान से मुलाकात की थी और उनसे मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर चर्चा की, खासकर अप्रैल के दौरान जब पवित्र स्थल में हजारों तीर्थ यात्री आते हैं। 

यह मंदिर हिंगोल नदी के तट पर एक पहाड़ी की गुफा में स्थित है। खबर में कहा गया है कि पाकिस्तानी अधिकारी हिंगलाज माता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगे। मंदिर के प्रतिनिधिमंडल ने हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निधि जारी करने के सरकार के फैसले की सराहना की। हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान में मंदिर स्थित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News