पाकिस्तान पर बरकरार रहेगी FATF की तलवार, अगले सत्र तक राहत न मिलने के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 10:15 AM (IST)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान पर FATF की तलवार बरकरार रहेगी और अगले सत्र तक इमरान खान सरकार को राहत  मिलने के कोई आसार नहीं हैं।  जानकारी के अनुसार पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) का अगला सत्र अप्रैल 2022 में होने तक पाकिस्तान उसकी ‘ग्रे सूची’ में बना रह सकता है। 

 

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ द्वारा पेरिस से प्रकाशित एक खबर के अनुसार FATF का तीन दिवसीय सत्र 19 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा और ऐसी संभावना है कि मंगलवार के सत्र में सूचित किया जा सकता है कि पाकिस्तान ने अभी  FATF के मानदंडों को पूरा नहीं किया है।खबर में जर्मन मीडिया संस्थान डायचे वेले के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची’ से हटाने का फैसला अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाले FATF के अगले सत्र में लिया जा सकता है।

 

जून में FATF ने पाकिस्तान को काले धन पर रोक नहीं लगाने, आतंकवाद के लिए वित्तपोषण बढ़ाने पर ‘ग्रे सूची’ में रखा था और उससे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े हाफिज सईद तथा मसूद अजहर जैसे लोगों के खिलाफ जांच करने और उन पर मुकदमा चलाने को कहा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News