पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के बेबुनियाद आरोपों पर जताई निराशा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 12:50 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बात को लेकर निराशा जताई कि राजनीति और मीडिया, खासकर सोशल मीडिया का एक वर्ग चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के ‘बेबुनियाद आरोपों' से सशस्त्र बलों को ‘बदनाम' कर रहा है। थल सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने यह टिप्पणी की।

 

उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में आयोजित 263वें कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) की अध्यक्षता की। सेना के एक बयान के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों ने चुनाव कराने के लिए एक सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव हुए थे, जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली होने के आरोप हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News