नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाक वायुसेना का विमान, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:31 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की वायुसेना (पीएएफ) का एक लड़ाकू विमान आज नियमित प्रशिक्षण के दौरान कथित रूप से तकनीकी समस्या आने पर पेशावर वायुसैन्य अड्डे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीएएफ ने एक बयान में कहा कि एफटी-7पीजी ट्रेनिंग विमान हादसे के वक्त नियमित संचालन संबंधी प्रशिक्षण मिशन पर था। पीएएफ ने कहा कि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। 

‘द नेशन’ ने खबर दी कि हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है और वायुसेना ने हादसे का सही कारण पता करने के लिये जांच की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि तकनीकी खामी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के बाद बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से धुआं उठता देखा गया। 

घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित किया गया है। हालांकि, हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि बचावर्किमयों ने आग पर काबू पा लिया है और हवाई पट्टी साफ कर दी है। अतीत में प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना के कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इससे पहले इसी महीने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक अद्र्धसैनिक जवान की मौत हो गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News