नमाज के दौरान भूकंप का कहर, 700 से अधिक मुसलमानों की मौत व 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त (Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:34 PM (IST)

 International Desk: रमजान में जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत हो गई। म्यांमा के एक मुस्लिम संगठन ने यह दावा किया है। ‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क' की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।

 

Myanmar Earthquake Damage

Watch a building collapse in the aftermath of the 7.7 scale earthquake that has so far killed 1,700 people with 300 missing.

What do they fill the tops of these temples with? pic.twitter.com/vefRpp9fAy

— Rob Dew (@DewsNewz) March 31, 2025

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से अधिक लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं। ‘द इरावदी' ऑनलाइन समाचार साइट पर ‘पोस्ट' किए गए वीडियो में भूकंप के दौरान कई मस्जिदें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं और लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। तुन की ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर मस्जिदों की इमारतें पुरानी थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News