पाक में 2.2 करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित !

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 06:30 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में 5 से 16 वर्ष आयु वर्ग के 2.2 करोड़ से अधिक बच्चे स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर हैं,जबकि सरकार का दावा है कि शिक्षण संस्थानों में इस आयु वर्ग के छात्रों के नामांकन की स्थिति बेहतर हुई है। 


पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक संघीय शिक्षा और पेशेवर प्रशिक्षण मंत्रालय द्वारा कल जारी किए गए पाकिस्तान शिक्षा सांख्यिकी 2015-16 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि करीब 44 प्रतिशत (2.26 करोड़) बच्चों को अब भी स्कूली शिक्षा नहीं मिल पा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल के मुकाबले इस क्षेत्र में मामूली सुधार हुआ है। पिछले साल एेसे बच्चों की संख्या 2.4 करोड़ थी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 21 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालय महज शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं, वहीं 14 प्रतिशत विद्यालयों के पास महज एक कमरा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News