ऑस्ट्रेलिया में US आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, 20 अमेरिकी नौसैनिक थे सवार

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 12:16 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया में चल रहे सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिकी सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।  हेलिकॉप्टर में सैन्य अभ्यास में शामिल 20 अमेरिकी नौसैनिक सवार थे। यह घटना डार्विन के उत्तर में तिवी द्वीप समूह पर घटी। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा प्रवक्ता के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया कि यह दुर्घटना एक्सरसाइज प्रीडेटर्स रन-2023 के दौरान हुई। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, तिमोर-लेस्ते और इंडोनेशिया के 2,500 से अधिक सैनिक तिवी द्वीप समूह पर इस अभ्यास में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं।

 

शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि इमरजेंसी सेवाओं को आज सुबह स्थानीय समय के मुताबिक 9.43 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान हादसे के शिकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर रहता है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कंपनी ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी, हालांकि स्काई न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ सैनिक अभी भी लापता हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News