ट्रंप की चेतावनी के बाद तेल की कीमतों में भारी उछाल

Friday, Jun 21, 2019 - 05:41 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रहस्यमयी ट्वीट के बाद बृहस्पतिवार को कच्चा तेल बाजार में उछाल आ गया। ईरान ने अमेरिका के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया।

इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान ने बड़ी गलती कर दी है।'' इसे अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के तौर पर देखा गया और कच्चे तेल के बाजार में उछाल आ गया।

कारोबार के दौरान वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 6.30 प्रतिशत उछलकर 57.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 4.70 प्रतिशत उछलकर 64.69 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया। 

 

Pardeep

Advertising