ओबामा के शब्दों को सुनने से किसी को भी दिल का दौरा पड़ सकता है: कास्त्रो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 10:57 AM (IST)

हवाना: क्यूबा और अमरिका के बीच रिश्तों के सुधार को लेकर ओबामा की क्यूबा यात्रा के बाद कास्त्रो ने अमेरिका और अपने देश के बीच मेलमिलाप का विरोध जारी रखने का संकेत देते हुए सोमवार को एक लेख में कहा कि क्यूबा को अमेरिका से ‘उपहारों की कोई जरूरत नहीं है।’ 

 

अमरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के दौरान क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति 89 वर्षीय कास्त्रो नजर नहीं आए थे। ओबामा की उस यात्रा का उद्देश्य संबंध सामान्य बनाना था। 

 

ओबामा की क्यूबा यात्रा के बारे में अपनी पहली प्रकाशित टिप्पणी में कास्त्रो लगता है कि दोनों देशों के बीच आधी सदी से अधिक पुरानी शत्रुता को भुलाने एवं माफ करने को तैयार नहीं है। 

 

उन्होंने समाचार पत्र गै्रनमा में लिखे लेख में घोषणा की है कि क्यूबा को ‘साम्राज्य से किसी भी उपहार की जरूरत नहीं है।’ कास्त्रो ने यह टिप्पणी ‘अल हेरमानो ओबामा..ब्रदर ओबामा’ शीर्षक वाले एक लेख में की है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों को सुनने से किसी को भी दिल का दौरा पड़ सकता है।’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News