भारतीय मूल के सर्जन ब्रिटिश पुरस्कार से होंगे सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 05:32 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन के ‘रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स’ की आेर से दिया जाने वाला वहां का प्रतिष्ठित ‘हंटेरियन प्रोफेसरशिप एंड द मेडल फॉर 2017’ वहां के एक जाने माने भारतीय मूल के हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन को स्टेम सेल की मदद से जोड़ों की हड्डी को ठीक करने में उनके अनुसंधान के लिए दिया जा रहा है।


अनन शेट्टी ब्रिटेन में घुटनों के सर्जन हैं और कैंटरबरी क्राइस्ट चर्च यूनीवर्सिटी में स्टेम सेल अनुसंधान के अध्यक्ष एवं निदेशक हैं।अग्रणी सर्जन एवं वैज्ञानिक जॉन हंटर के नाम पर करीब दो सदी से भी अधिक समय पहले शुरू किया गया पुरस्कार ‘हंटेरियन प्रोफेसरशिप’ सर्जरी के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कारों में से एक है।

रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ इंग्लैंड में हड्डी रोग विशेषज्ञ शेट्टी सर्जन को प्रशिक्षण देने के अलावा घुटनों की सर्जरी में विश्वस्तरीय अनुसंधान का नेतृत्व करते हैं।उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और वह ‘फ्रेड हीटली प्राइज फॉर रिसर्च एंड एल्सेवियर फॉर बेस्ट पब्लिकेशन’ के भी विजेता रहे हैं।वर्ष 2008 में उन्हें शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए रजत पदक से सम्मानित किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News