'उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल इंजन का परीक्षण'

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 04:58 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक नए रॉकेट इंजन का परिक्षण किया है जो कि अमरीका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है । उत्तर कोरिया ने जिस रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है उसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के साथ फिट किया जा सकता है। 


अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, आज एक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया गया है। यद्यपि इस अधिकारी ने उत्तर कोरिया के इस रॉकेट इंजन के परीक्षण को लेकर ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया। उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की खबरें उस वक्त आई हैं जब एक दिन पहले ही अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने चीन से आग्रह किया था कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के लिए उस पर और दबाव बनाए।  


ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे को अपनी प्राथमिकता बनाया है । लेकिन अंतर्राष्ट्रीय निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल परीक्षण बढ़ा दिए हैं। उत्तर कोरिया के खुफिया मिलिट्री ऑपरेशन के कारण विशेषज्ञों के लिए ये पता लगना मुश्किल है कि ये देश आईसीबीएम बनाने से कितनी दूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News