शिखर वार्ता रद्द करने की उत्तर कोरिया की धमकी पर ट्रंप, मून में चर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 05:03 PM (IST)

सोलः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन ने उत्तर कोरिया तथा अमरीका के बीच होने वाली ऐतिहासिक वार्ता को रद्द करने की उत्तर कोरिया की हाल की धमकी पर आज चर्चा की।उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक गर्मजोशी से भरे शब्दों और कसीदे पढऩे के हफ्तों तक चले सिलसिले के बाद उत्तर कोरिया ने अगले महीने नियोजित शिखर वार्ता से अचानक अलग होने की धमकी दी है।

समाचार एजेंसी की मानें तो अमेरिका की ओर से च्च् एकतरफा परमाणु परित्याग ’’ की मांग के चलते उत्तर कोरिया ने यह धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ होने वाली उच्चस्तरीय बैठक को भी ऐन मौके पर खारिज कर दिया। इस कदम को उसने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच हो रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास का विरोध करार दिया।  मून के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि रविवार को फोन पर हुई एक बातचीत में ट्रंप और मून ने च्च्उत्तर कोरिया द्वारा हाल में उठाए गए कई कदमों पर 
विचार-विमर्श किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News