अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा उत्तर कोरिया, जारी किया तीसरे विश्व युद्ध का वीडियो

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 02:37 PM (IST)

प्योंगयोंग: उत्तर कोरिया के लगातार न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम के कारण अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच शब्दों का युद्ध तेज होता जा रहा है। इसी बीच अमरीका के साथ बढ़ते तनाव के कारण उत्तर कोरिया ने तीसरे विश्व युद्ध का एक वीडियो जारी किया है । इस वीडियो में उत्तर कोरिया ने रॉकेटों से यूएस केपिटोल और विमानवाहक पोत पर हमला करते दिखाया है। इसके पहले एनिमेशन में दिखाया गया है कि एक मिसाइल वॉशिंगटन डीसी पर गिरती दिख रही है और फिर वहां आग के गोले में तब्दील हो जाती है।


इतना ही नहीं इस वीडियो में उत्तर कोरिया में हाल ही में किम जोंग उन की सैन्य परेड और फायर ड्रिल के फुटेज भी शामिल किए गए हैं। ये वीडियो 2.5 मिनट का है जिसकी शुरुआत पिछले हफ्ते हुई सैन्य परेड के दृश्यों के साथ होती है। इसके बाद आसमान में रॉकेट उड़ते दिखते हैं जिसमें स्क्रीन के मध्य में अमरीकी युद्धपोत व्हाइट हाऊस निशाने पर दिखाई देते हैं। वीडियो के अंत में रॉकेट से व्हाइट हाऊस को नष्ट करते दिखाया गया हैं। उत्तर कोरिया ने संस्थापक किम द्वितीय सुंग के जन्मदिन पर आयोजित वीडियो शो का समापन उस दृश्य से किया था जिसमें अमरीकी शहर रॉकेटों से तबाह हो जाता है। इसके बाद फरवरी में किए उसके मिसाइल परीक्षण के फुटेज भी शामिल किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News