उ.कोरिया ने 2 और मिसाइलों का किया परीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 09:36 AM (IST)

 प्योंगप्यांगः  उत्तर कोरिया ने बुधवार तड़के कम दूरी तक मार करने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की सेना जेसीएस ने यह जानकारी दी। यह परीक्षण उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित होडो प्रायद्वीप से किए गए। उत्तर कोरिया ने गत सप्ताह  इसी जगह से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले सैन्य अभ्यास को रोकने के उद्देश्य से मिसाइलों का परीक्षण किया था।

 

पजेसीएस के मुताबिक उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी बंदरगाह वोनसोन के नजदीक तड़के पांच बजकर छह मिनट पर पहली मिसाइल जबकि पांच बजकर 27 मिनट पर दूसरी मिसाइल का परीक्षण किया। जेसीएस के मुताबिक इन मिसाइलों की मारक क्षमता करीब 250 किलोमीटर थी। मिसाइलें 30 किलोमीटर की ऊंचाईं तक गईं। दक्षिण कोरिया और अमेरिका इन परीक्षणों का विश्लेषण करने में जुटे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News