उत्तर कोरिया से अब परमाणु खतरा नहीं : ट्रंप

Wednesday, Jun 13, 2018 - 06:41 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया से अब कोई परमाणु खतरा नहीं है। ट्रंप ने सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता करने के बाद बुधवार को अमरीका पहुंचने पर यह बात कही। ट्रंप ने ट्वीट किया कि आज प्रत्येक व्यक्ति उस दिन से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकता है जिस दिन मैंने कार्यभार संभाला था। 

उत्तर कोरिया से अब परमाणु संबंधित कोई खतरा नहीं है। उन के साथ बैठक दिलचस्प और सकारात्मक रही। उत्तर कोरिया में बेहतर भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अब अमरीका के लिए खतरनाक समस्या नहीं रहा। 

Punjab Kesari

Advertising