‘विश्व के लिए खतरा है उत्तर कोरिया’

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2016 - 05:32 PM (IST)

बीजिंग : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज यहां कहा कि परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया विश्व के लिए स्पष्ट घोषित खतरा है। केरी ने यह बयान एेसे समय दिया है जब इस महीने की शुरुआत में प्योंगयांग ने चौथा परमाणु परीक्षण किया था। वाशिंगटन उत्तर कोरिया के ताजा परमाणु परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र की मजबूत प्रतिक्रिया बनाने की कोशिश में है। 
 
इस परीक्षण के बारे में प्योंगयांग का कहना है कि यह लघु प्रकार का हाइड्रोजन बम था, हालांकि विशेषज्ञों ने इस दावे को खारिज किया है। लेकिन उत्तर कोरिया के मुख्य राजनयिक संरक्षक और आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने वाला चीन अनिच्छुक है जबकि हाल के वर्षों में चीन और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों में गतिरोध पैदा हुआ है। केरी ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों शक्तियां नए प्रस्ताव पर अपने मतभेद दूर करने की कोशिश में ‘‘त्वरित प्रयास’’ पर सहमत हुई हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News