उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं मिसाइलें

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 05:01 AM (IST)

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र में शनिवार को 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। यह जानकारी अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने दी है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हाल ही में दिए गए इस संकेत के बावजूद ये परीक्षण किए गए कि प्योंगयांग के लगातार बढ़ रहे परमाणु हथियार कार्यक्रमों को रोकने के लिए समझौता किया जा सकता है। 

अमरीका पैसिफिक कमांड ने कहा कि ये कम दूरी की क्षमता वाली मिसाइलें प्रतीत होती हैं। पहली और दूसरी मिसाइल उड़ान भरने में विफल रहीं और ऐसा प्रतीत होता है कि तीसरी मिसाइल में लगभग तुरंत ही विस्फोट हो गया। उसने कहा कि नॉर्थ अमेरिकन एरोस्पेस डिफैंस कमांड ने पता लगाया है कि यह मिसाइल प्रक्षेपण गुआम के लिए खतरा पैदा नहीं करता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News