किम ने परेड में दुनिया को दिखाया मिसाइलों का जलवा, चीन और रूस के VIP मेहमानों को दिखाई सैन्य शक्ति

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:39 PM (IST)

International Desk: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने विदेशी नेताओं की मौजूदगी में हुई सैन्य परेड में नयी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल समेत शक्तिशाली हथियारों का प्रदर्शन किया। देश में सत्तारूढ वर्कर्स पार्टी के 80वें स्थापना दिवस पर आयोजित यह परेड शुक्रवार रात शुरू हुई। उत्तर कोरिया की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (KCNA) ने बताया कि परेड में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-20 प्रदर्शित की गई, जिसका परीक्षण होना अभी बाकी है। समाचार एजेंसी के अनुसार यह “सबसे शक्तिशाली परमाणु सामरिक हथियार प्रणाली” है।

 

इसके अलावा परेड में छोटी दूरी की बैलिस्टिक, क्रूज और सुपरसोनिक मिसाइल भी प्रदर्शित की गईं। इन मिसाइल के बारे में उत्तर कोरिया ने कहा था कि ये प्रतिद्वंद्वी देश दक्षिण कोरिया में परमाणु हमले करने में सक्षम हैं। केसीएनए के अनुसार किम ने परेड में दिए गए भाषण में कहा कि उनकी सेना को "एक ऐसे अजेय बल के रूप में विकसित करना जारी रखा जाएगा जो सभी खतरों को खत्म करने में सक्षम हो।” उन्होंने हालांकि अमेरिका या दक्षिण कोरिया का कोई प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं किया। परेड समारोह में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और वियतनाम में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लाम शामिल हुए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News