नहीं बाज आया उ. कोरिया, किया इस नई मिसाइल का टैस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 03:14 PM (IST)

वॉशिंगटनः  अमरीकी अफसरों ने कहा है कि चेतावनी के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने रॉकेट इंजन का टैस्ट कर लिया है। अफसरों का मानना है कि इससे नॉर्थ कोरिया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बना सकता है।

हाल ही में तानाशाह किम जोंग उन ने भी कहा था कि वह रॉकेट इंजन का टैस्ट कर सकता है। अफसरों ने बताया कि नॉर्थ कोरिया ने इंजन का टैस्ट शुक्रवार को ही कर लिया था। इसी महीने उन ने कहा था कि वह नॉर्थ कोरिया के तोंगचेंग-री रॉकेट स्टेशन से इंजन का टैस्ट कर सकता है। इस टैस्ट को उन ने देश के डिफेंस प्रोग्राम के लिए बेहद खास बताया था।  नॉर्थ कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि रॉकेट इंजन से नॉर्थ कोरिया सैटेलाइट लॉन्चिंग कैपेबिलिटी हासिल कर लेगा।

फरवरी 2017 में नॉर्थ कोरिया ने 500 किमी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का टैस्ट किया। 2016 में नॉर्थ कोरिया ने 2 न्यूक्लियर टैस्ट किए थे। इसमें एक हाइड्रोजन बम का टैस्ट भी शामिल है। इसके अलावा, उन ने पिछले साल ही कई मिसाइल टैस्ट भी किए थे।
पिछले साल अक्टूबर में ही नॉर्थ कोरिया ने बेंग्योन एयरबेस से ही मुसुदन मिसाइल के 2 टैस्ट किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News